fbpx

IPL 2024 के पूरे सीजन से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, टीम की भी बढ़ी मुश्किलें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से एक और स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है। श्रीलंका के फिरकी के फनकार वनिंदु हसरंगा अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि यह गेंदबाज इस सीजन में अब तक फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ा था। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहे हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था।

आपको बता दें कि सनराइजर्स ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उनके बल्लेबाजों ने खूब रन कूटे हैं। हैदराबाद को पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था तो दूसरे मुकाबले में उन्होंने आसानी से मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी।

IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन और आकाश महाराज सिंह।



Source: Sports

You may have missed