IPL 2024: बीसीसीआई ने अचानक बुलाई फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
BCCI meeting, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट में शामिल सभी 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) मुक़ाबले से पहले अहमदाबाद में होगी। इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी अभी इसको लेकर बोर्ड की तरह से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक के लिए सभी 10 टीमों के मालिकों को आमंत्रण भेजा गया है। इस मीटिंग में टीम मालिकों के साथ उनके सीईओ और ऑपरेशनल टीमें भी आ सकती हैं। इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के लिए निमंत्रण आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन द्वारा भेजा गया है।
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा –
– बीसीसीआई अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले नीतियों को लेकर अहम फैसले ले सकती है।
– मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर चर्चा हो सकती है।
– कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए इसकी संख्या को लेकर अलग अलग टीमों की अलग अलग राय है। इसपर भी चर्चा हो सकती है।
– पिछले साल हुई मिनी नीलामी में सैलरी कैप 100 करोड़ रुपये था, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बढ़ोत्तरी होगी।
Source: Sports