नशा छुड़वाना है तो जिला अस्पताल के कमरा नंबर 49 में आइए, ये डॉ. छुड़वाएंगे लत
Nasha Mukti : दौसा जिले में युवा लगातार नशे की लत में उलझते जा रहे हैं. इनके लिए उम्मीद की एक किरण दिखा रहे हैं दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु शर्मा. ये पिछले 1 साल से लगातार युवाओं की समझा रहे हैं और दवा भी दे रहे हैं. दावा है इससे युवाओं को नशे से छुटकारा मिल रहा है. युवा खुद-ब-खुद उनके पास पहुंचने लगे हैं. साल भर में तीन गुना युवा नशा छुड़वाने के लिए उनके पास पहुंचे.
Source: Health