fbpx

सेहत के लिए फायदेमंद है ये खट्टा फल! सेवन करने से नशा भी हो जाएगा हिरन!

Pomelo Fruit Benefits: सेहतमंद रहने के लिए फलों का सेवन फायदेमंद है. पोमेलो ऐसे ही फलों में से एक है. इसको चकोतरा भी कहते हैं. जी हां, पोमेलो फल में ढेरों ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभदायक हो सकते हैं. बता दें कि, विटमिन सी से युक्त पोमेलो फल स्वाद में खट्टा होता है. यह दिखने में संतरे के जैसा दिखता है. यह फल हमारे शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है. इसके सेवन से बुखार और पाचन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. इस फल के कई और लाभ के बारे में बता रही हैं अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ की सीनियर डाइटिशियन प्रीती पांडे-

Source: Health

You may have missed