fbpx

बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे, शमी के क्लब में धांसू एंट्री

Jasprit Bumrah 400 International Wickets: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न क्रिकेट के सबसे खतरनाक पेसर्स में शुमार हैं. बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस दौरान उन्होंने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली. बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज कपिल देव, जहीर खान और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

Source: Cricket