क्यों बैटिंग के समय बैटर करता है अजीब टोटका, वजह जान लेंगे तो पकड़ लेंगे माथा
Explainer: बांग्लादेश की टीम चेन्नई टेस्ट मैच में बड़ी हार की ओर अग्रसर है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 515 का लक्ष्य दिया है. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन पहली पारी में बैटिंग के दौरान मुंह में काला धागा चबाते हुए नजर आए. शाकिब बैटिंग के दौरान ऐसा क्यों कर रहे थे, इसका उत्तर जानने को लोग उत्सुक हैं. बांग्लादेश के पूर्व ओपनर तमीम इकबाल ने शाकिब के काले रंगे के धागे को चबाने के पीछे की वजह बताई है.
Source: Cricket