कौन है वो 19 साल का बैटर? रोड एक्सीडेंट में हुआ घायल, युवी को कर चुका है आउट
भारत के युवा क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे में चोटिल हो गए हैं. मुशीर की सड़क दुर्घटना ने ऋषभ पंत के रोड एक्सीडेंट की याद दिला दी है. 19 वर्षीय मुशीर खान की गर्दन में चोट लगी है. मुशीर भारत के एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं. वह बैटिंग के साथ साथ गेंदबाजी भी करते हैं. आठ साल की उम्र में मुशीर युवराज सिंह को आउट कर चुके हैं जबकि हाल में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेलकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था. मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खाद का लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मेडिकल बुलेटिन में मुशीर के खतरे से बाहर होने की बात कही गई है.
Source: Cricket