fbpx

'छक्का मारा तो बैट से मारूंगा,' जब सचिन ने बीच मैदान में खोया आपा

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सचिन का ‘क्लोन’ माना जाता था. सचिन और सहवाग ने अकेले अपने दम पर कई मैचों में भारत को जीत दिलाई. दोनों की जोड़ी जब मैदान पर उतरती थी तब, विरोधी गेंदबाज थर थर कांपते थे. वीरू के आदर्श सचिन थे. सहवाग अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्यों सचिन ने उन्हें बैट खींच के मारने की धमकी दी थी. उस मैच में वीरू ने तिहरा शतक जड़ा था.

Source: Cricket

You may have missed