4 गेंदों में भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन… आज कहां गुमनाम है वो हीरो
भारत को पहली बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में पेसर जोगिंदर शर्मा का अहम रोल रहा है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल में आखिरी ओवर में इस गेंदबाज पर विश्वास जताया. और जोगिंदर ने अपने कप्तान को मायूस नहीं किया. जोगिंदर शर्मा ने फाइनल में 13 रन का बचाव कर भारत को पहली बार विश्व विजेता बना दिया. फाइनल के बाद जोगिंदर को कभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसके बाद यह चैंपियन गेंदबाज गुमनाम हो गया.
Source: Cricket