fbpx

चुटकी बजाने वालों को भी मिली करोड़ो की रकम

नई दिल्ली. इन दिनों IPL 2025 के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है. खास तौर पर जिस तरह से अलग अलग फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजों पर भरोसा दिखाया वो दर्शाता है कि फार्मेट चाहे कोई भी हो मैच गेंदबाज ही जिताते है. रिटेन लिस्ट में ज्यादा रकम भारतीय स्पिनर्स को मिली जो ये भी दर्शाता है कि भारतीय पिचों पर देसी स्पिन गेंदबाज क्या कुछ कर सकते है. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का DC द्वारा रिटेन किया जाना इस बात का सबूत है.

Source: Cricket