इस कॉफी का स्वाद ही कुछ अलग, लोग देखते नहीं कीमत, शौकिनों की लगती है भीड़
Coffee shop in Godda: गोड्डा के मोहनपुर स्थित नवाज कॉफी शॉप की कॉफी लोग काफी पसंद करते हैं. यहां कॉफी को मशीन में खास तरीके से तैयार कर मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती है. जिसे लोग बड़े चाव से पीते हैं. यहां की कॉफी बाजार की तुलना में थोड़ी महंगी है. फिर भी पीने वालों की भीड़ उमड़ती है.
Source: Lifestyle