fbpx

हजारीबाग में यहां सजी तिब्बती मार्केट, महज 100 रुपये से शुरू करें खरीदारी

Tibetan market in Hazaribagh: हजारीबाग के सदर अस्पताल के सामने तिब्बती मार्केट सज चुकी है. जहां 45 से अधिक स्टॉलों पर बच्चों से लकर महिला, पुरुष और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों की वैरायटी उपलब्ध है. कपड़ों की रेंज कि बात करें तो इसकी शुरुआत महज 100 रुपए से हो जाती है. वहीं 3000 तक के कपड़े भी यहां उपलब्ध हैं.

Source: Lifestyle