fbpx

जयवीर शेरगिल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- साध्‍वी प्रज्ञा जैसे गोडसे भक्तों के अच्छे दिन आ गए!

नई दिल्‍ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में होती हैं। इस बार साध्‍वी प्रज्ञा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल करने को लेकर चर्चा में हैं।

रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीटकर बताया कि प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी में शामिल किया गया है। बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है। बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया। चिंता की कोई बात नहीं, भारत माता की जय।

शेरगिल ने लिखा है कि कुछ महीनों पहले पीएम ने मन से माफ न करने की बात कही थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल होने के बाद से साफ हो गया है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं।

जयवीर शेरगिल ने कहा कि हर बार बीजेपी की ओर से उनके बयान पर सफाई दी जाती है और उन्हें चेतावनी भी दी जाती है। बता दें कि उन्होंने हेमंत करकरे को लेकर भी विवादित बयान दिया था।

क्‍या कहा था पीएम मोदी ने

जयवीर शेरगिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, तो विपक्ष ने काफी हंगामा किया था। बढ़ते विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था कि वह कभी भी साध्वी प्रज्ञा को मन से माफ नहीं कर पाएंगे। इसी के बाद बीजेपी की ओर से साध्वी प्रज्ञा को विवादित बयान पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था और अनुशासनात्मक कमेटी को मामला सौंपा गया था।

आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं। अभी भी ये मामला अदालत में चल रहा है। भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मात दी थी।

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जब से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था, तभी से वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना हो, विपक्षी नेताओं पर भाजपा नेताओं के ऊपर मारक शक्ति का इस्तेमाल किए जाने वाला वक्तव्य हो। हर बार वह अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में आती रही हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Education