fbpx

इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में शुरू:रोहतक में हल्दी लगाकर बान पर बैठाए, दादी संग नाचते का VIDEO सामने आया

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को अमित पंघाल को बान पर बैठाया गया, यानी हल्दी की रस्म हुई। अब रोजाना अमित पंघाल के घर शादी की कोई न कोई रस्म होगी। 2 नवंबर को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ अमित पंघाल 7 जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। अब 2 नवंबर को शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। अमित पंघाल के घर हो रही हल्दी की रस्मों की PHOTOS… कैसे की जा रही है बॉक्सर अमित पंघाल के घर शादी की रस्में… अमित के पिता किसान, भाई के कहने पर बॉक्सिंग शुरू की अंशुल के पिता किसान, मां नर्सिंग ऑफिसर

Source: Sports

You may have missed