fbpx

गुकेश ने नाकामुरा को हराकर दिया किंग थ्रो का जवाब:क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट में हराया, पहले दिन के बाद टॉप पर रहे

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत के डी गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-2 शतरंज खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को हरा दिया है। गुकेश ने क्लच चेस चैम्पियंस शोडाउन के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल कर ली है। यह एक शॉर्ट रैपिड टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना हिस्सा ले रहे हैं। नाकामुरा वही हैं जिसने हाल ही में एक फ्रेंडली मैच में गुकेश को हराने के बाद किंग दर्शकों में फेंक दिया था। हालांकि हिकारु के खिलाफ जीत के बाद गुकेश बिल्कुल शांत रहे। अमेरिकी खिलाड़ी ने गुकेश का किंग दर्शकों में फेंका था
हिकारु नाकामुरा ने 5 अक्टूबर को गुकेश को एक फ्रेंडली मुकाबले में हराया था। इसके बाद उन्होंने किंग को दर्शकों में फेंक दिया था। यह मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच टेक्सास शहर में हुआ था। इस मुकाबले को चेकमेट नाम दिया गया था। इसमें भारत और अमेरिका के खिलाड़ियों के बीच पांच मैच हुए। गुकेश के खिलाफ हिकारू की जीत के साथ अमेरिका ने 5-0 से जीत हासिल की थी। नाकामुरा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ
सोशल मीडिया पर अमेरिका के खिलाफ भारत की हार से ज्यादा चर्चे नाकामुरा के रिएक्शन के रहे। उन्होंने 19 साल के गुकेश को हराते ही उनका किंग बोर्ड से उठाया और दर्शकों की ओर फेंककर जीत सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नाकामुरा के रिएक्शन को कई भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन नाकामुरा को खेल भावना दिखाते हुए विपक्षी प्लेयर का सम्मान करना चाहिए। उन्हें गुकेश के किंग को नहीं फेंकना चाहिए था। चेसबेस इंडिया को पोस्ट मैच इंटरव्यू में हिकारू ने कहा, ‘मैंने पहले ही सोच लिया था कि जीतने पर गुकेश का किंग फेंक दूंगा।’ मैच के बाद हिकारू ने कुछ ऐसा ही किया और दर्शकों से तालियां बजाने का इशारा किया। पहले दिन के अंत में गुकेश टॉप पर
क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश को कार्लसन के खिलाफ 1.5–0.5 से हार मिली, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे राउंड में नाकामुरा को 1.5–0.5 से हराया और तीसरे राउंड में कारुआना को 2–0 से मात दी। पहले दिन के अंत में गुकेश 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहे। कार्लसन 3.5, नाकामुरा 3 और कारुआना 1.5 अंकों के साथ उनके पीछे रहे। क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट सेंट लुइस चेस क्लब (अमेरिका) में (25 से 30 अक्टूबर तक) खेला जा रहा है। इसमें नौ राउंड (कुल 18 गेम) होंगे, जो तीन डबल राउंड-रॉबिन के रूप में खेले जाएंगे।

Source: Sports

You may have missed