रोहित वनडे रैंकिंग में 22 दिन ही नंबर-1 रहे:46 साल बाद कोई कीवी बल्लेबाज टॉप पर पहुंचा; गिल-पंत टेस्ट बैटर्स में टॉप-10 से बाहर
रोहित शर्मा केवल 22 दिन ही वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 रहे। अब न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। 46 साल बाद कोई कीवी खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर नंबर-1 बने थे। रोहित ने 29 अक्टूबर को पहली बार टॉप पोजिशन हासिल की थी। 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके वे वनडे रैंकिंग में सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 38 साल 73 दिन की उम्र में नंबर-1 बने थे। टेस्ट रैंकिंग में कप्तान शुभमन गिल को 2 स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उपकप्तान ऋषभ पंत को 4 स्थान का घाटा लगा है। वे 8वें से खिसककर 12वें नंबर पर आ गए हैं। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया
क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में डेरिल मिचेल ने 118 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी प्रदर्शन के चलते उन्होंने रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को पीछे छोड़ दिया। वर्तमान रेटिंग में मिचेल 782 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम छठे स्थान पर पहुंचे
बाबर आजम रैंकिंग में एक स्थान ऊपर बढ़कर सातवें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 102 रन बनाए थे, जो उनका दो साल बाद पहला इंटरनेशनल शतक था। मोहम्मद रिजवान और फखर जमान भी दो-दो अर्धशतकों की मदद से रैंकिंग में सुधार करते हुए क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अबरार अहमद पहली बार टॉप-10 में
बॉलर्स रैंकिंग में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने पहली बार टॉप-10 में जगह बना ली हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट लेने के बाद वे 11 स्थान की छलांग लगाकर नौवें नंबर पर पहुंच गए। टॉप-8 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर-1 और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर नंबर-2 पर बरकरार हैं। इसी सूची में पाकिस्तान के हारिस रऊफ पांच स्थान बढ़कर 23वें, वेस्टइंडीज के जेडेन सील्स तीन स्थान बढ़कर 20वें और रोस्टन चेज 12 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेम्बा बावुमा ने करियर की बेस्ट रैंक हासिल की
टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा कोलकाता टेस्ट में नाबाद 55 रन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंक पर पहुंच गए हैं। टॉप-4 में कोई बदलाव नहीं है। इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 और हैरी ब्रूक नंबर-2 पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने चार-चार विकेट की दो बेहतरीन स्पेल के बाद 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 24वीं रैंक हासिल कर ली है। भारत के कुलदीप यादव दो स्थान ऊपर बढ़कर 13वें नंबर पर और रवींद्र जडेजा चार स्थान चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कप्तान गिल भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे:BCCI ने कहा- खेलने पर फैसला बाद में लेंगे, निगरानी कर रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने मेडिकल अपडेट दिया है। बुधवार को भारतीय बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया- ‘गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी। उनके दूसरा टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।’ पूरी खबर
Source: Sports