fbpx

यशस्वी जायसवाल ने 50 बॉल पर 101 रन बनाए:SMAT में मुंबई ने 235 रन का टारगेट चेज किया, सरफराज खान की हाफ सेंचुरी

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मैच विनिंग सेंचुरी जमाई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने हाफ सेंचुरी जमाई। इन दोनों की बेहतरीन बैटिंग के दम पर मुंबई ने टी-20 मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ 235 रन के टारगेट को सिर्फ 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर चेज कर लिया। मुंबई ने 6 विकेट पर 238 रन बनाए। पुणे में खेले गए इस मैच में हरियाणा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए। कप्तान अमित कुमार ने 89 रन बनाए और निशांत सिंधु ने 63 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई ने 15 गेंद बाकी रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। जायसवाल ने 50 बॉल की पारी में 16 चौके और एक छक्का जमाया। वहीं, सरफराज ने 25 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। हरियाणा ने बनाए 234 रन
इससे पहले हरियाणा के लिए अर्श रांगा और कप्तान अंकित कुमार ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। अर्श रांगा ने 23 गेंदों में 26 रन बनाए। कप्तान अंकित कुमार ने 42 गेंदों में 89 रन की पारी खेली, जबकि निशांत सिंधु ने 38 गेंदों में 63 रन जोड़े। सामंत जाखड़ ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए, हालांकि वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। सुमित कुमार 16 रन बनाकर नाबाद रहे। साईराज पाटिल ने 2 विकेट लिए
मुंबई की ओर से साईराज पाटिल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए। अन्य गेंदबाज विकेट निकालने में ज्यादा असरदार नहीं रहे।
जायसवाल-सरफराज की साझेदारी ने पलटा मैच
234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। रहाणे ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद जायसवाल और सरफराज खान ने स्कोर को 141 रन तक पहुंचाया। सरफराज ने 25 गेंदों में 64 रन की तेज पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 50 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हरियाणा की गेंदबाजी
हरियाणा की ओर से सामंत जाखड़ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। अंशुल कंबोज, ईशांत भारद्वाज, सुमित कुमार और अमित राणा को 1-1 विकेट मिला। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… लियोनल मेसी आज मुंबई में सचिन तेंदुलकर से मिलेंगे:हैदराबाद में राहुल गांधी से मिले, कोलकाता में अपनी मूर्ति का उद्घाटन भी किया अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल लियोनल मेसी भारत में 3 दिन के ‘GOAT इंडिया’ टूर पर हैं। शनिवार को दौरे के पहले दिन वे कोलकाता और हैदराबाद में फैंस से मिले। वहीं आज मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फुटबॉलर सुनील छेत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज मेसी से मिलने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच सकते हैं। पूरी खबर

Source: Sports

You may have missed