fbpx

अभिज्ञान कुंडू का अंडर-19 एशिया कप में नाबाद दोहरा शतक:मलेशिया के खिलाफ 209 रन बनाए, 16 चौके, 9 छक्के शामिल; भारत ने 408 रन बनाए

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में नाबाद दोहरा शतक लगा दिया है। भारत और मलेशिया के बीच यह मुकाबला दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मलेशिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने तीन विकेट गिरने के बाद वेदांत त्रिवेदी के साथ 209 रन की साझेदारी की। कुंडू ने 125 बॉल पर 209 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 16 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वेदांत-वैभव के अर्धशतक
कुंडू की पारी की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट पर 408 रन बनाए। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 106 बॉल पर 90 और वैभव सूर्यवंशी ने 26 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 89 रन देकर 5 विकेट लिए। यूथ वनडे में नहीं गिना जाएगा रिकॉर्ड
कुंडू के रन और शतक यूथ वनडे मैच के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ेंगे। मलेशिया ICC के फुल मेंबर में शामिल नहीं है और इसी वजह से इस मैच को अंडर-19 इंटरनेशनल मैच का दर्जा प्राप्त नहीं है। मलेशिया के खिलाफ ही पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने 177 रन बनाए थे। वह रन भी यूथ वनडे के रिकॉर्ड में नहीं गिना जा रहा है। बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने भी 2012 एशिया कप में कतर के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। वह रिकॉर्ड भी यूथ वनडे में नहीं गिना जाता। भारत ने पहले दोनों मैच जीते
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में UAE को 234 रन से हराया था। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 90 रन से माद दी। ———————- IPL ऑक्शन- पृथ्वी शॉ, कॉन्वे और मैकगर्क अनसोल्ड रहे IPL का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में जारी है। 10 टीमें 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगा रही है। नीलामी में 350 प्लेयर्स के नाम ऑक्शन पूल पर लाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

Source: Sports

You may have missed