fbpx

ट्रैविस हेड ने एडिलेड में लगातार चौथा टेस्ट शतक लगाया:डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की; इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 356 रन की बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड तीसरे दिन शतक लगाकर नाबाद लौटे। इस शतक के साथ ही हेड ने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हेड ने एडिलेड में लगातार चौथे टेस्ट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ मैच में शतक जड़ा था। शुक्रवार को तीसरे दिन इंग्लैंड ने 213/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद इंग्लिश टीम पहली पारी में 286 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रन की बढ़त मिल गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं और 356 रन की बढ़त मिल गई है। डॉन ब्रैडमैन के क्लब में हुए शामिल हेड
हेड ने किसी एक ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर लगातार चार टेस्ट में शतक लगाने के खास क्लब में जगह बना ली है। इस क्लब में डॉन ब्रैडमैन, वैली हैमंड, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। ब्रैडमैन ने 1928 से 1932 के बीच मेलबर्न में लगातार चार टेस्ट में शतक लगाया था। जबकि वैली ने सिडनी में यह कारनामा किया था। वहीं माइकल क्लार्क ने भी एडिलेड में यह कारनामा किया है। दूसरे दिन लायन ने मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है।गुरुवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम इंग्लैंड से 158 रन आगे है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने अब तक दो विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा। पूरी खबर… पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए थे एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने बुधवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 326 रन बनाए थे। पूरी खबर…

Source: Sports

You may have missed