fbpx

तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत:वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन स्कोर 334/1; लैथम का शतक, कॉन्वे 178 पर नाबाद लौटे

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। कीवियों ने गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 334 रन बना डाले हैं। डेवोन कॉन्वे 178 रन पर नाबाद लौटे। जबकि नाइट वॉचमैन जैकब डफी 9 रन पर नाबाद हैं। कप्तान टॉम लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केमार रोच ने रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज दिन भर के खेल में मात्र एक विकेट ही ले सके हैं। दूसरे दिन का खेल देर रात 3:30 बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी, ओपनर्स के शतक
माउंट माउंगानुई के बाय ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर अपने फैसले को सही भी साबित किया। वे 137 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने साथ ओपनर डेवोन कॉन्वे के साथ 521 बॉल पर 323 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को विंडीज के केमार रोच ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान लैथम को रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। लैथम के आउट होने के बाद डेवोन कॉन्वे मैदान पर डटे रहे। उन्होंने 279 बॉल पर 25 चौकों के सहारे नाबाद 178 रन बनाए। नाइट वॉचमैन जैकब डफी उनका साथ दे रहे हैं। लंच के बाद बारिश का खलल, 17 मिनट रुका खेल
लंच के बाद बारिश की वजह से मैच 17 मिनट के लिए रोकना पड़ा। बारिश मैच में खलल डालने में कामयाब रही, लेकिन लैथम-कॉन्वे की बैटिंग पर इसका असर नहीं हुआ। बारिश थमने के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया। न्यूजीलैंड के पास सीरीज जीतने का मौका
इस मैच में न्यूजीलैंड के पास तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतने का मौका है, जबकि वेस्टइंडीज बराबरी हासिल करने का प्रयास कर रही है। कीवी टीम ने दूसरे मुकाबले को 9 विकेट से जीता था, जबकि क्राइस्टचर्च में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। कॉन्वे गूगल में ट्रेंड पर आए शतकीय पारी खेलने के बाद डेवोन कॉन्वे गूगल में ट्रेंड पर आ गए हैं। उन्हें पिछले एक हफ्ते में खूब सर्च किया गया है। देखें गूगल ट्रेंड ———————————————-

Source: Sports

You may have missed