शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालती है बड़ी इलायची, जानें इसके फायदे
बड़ी इलाइची काले रंग की होती है। इसके दाने भी बड़े होते हैं। बड़ी इलायची कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होती है। ये एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पोटैशियम के गुणों से भरपूर होती है। ये शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मदद करती है। बड़ी इलायची सांस लेने संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मददगार है। सर्दी-खांसी, मुंह से दुर्गंध, मुंह के घावों को ठीक करने में फायदेमंद है। सिर दर्द में तेल से मसाज से आराम मिलता है। एंटी ऑक्सीडेंट्स कैंसर के खतरे को दूर करते हैं। वे कैंसर की कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं।
बड़ी इलायची का इस्तेमाल विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी फायदेमंद है। मानव शरीर में कई ऐसे विषाक्त पदार्थ बनते हैं जिनका बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है। बड़ी इलायची इन विषाक्त पदार्थों को निकालने का काम करती है।
मुंह से दुर्गंध आती है तो बड़ी इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध खत्म होती है। इसके अलावा मुंह के घावों को ठीक करने के लिए भी बड़ी इलायची को इस्तेमाल किया जाता है। बड़ी इलाइची में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर के खतरे को दूर रखने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स कैंसर कोशिकाओं को विकसित नहीं होने देते।
Source: Health