उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने पर बोले अखिलेश- सामूहिक इस्तीफा दे योगी सरकार
लखनऊ. उन्नाव में जमानत पर छूटे गैंगरेप के आरोपितों द्वारा पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए योगी सरकार का सामूहिक इस्तीफा मांगा है। सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के दुस्साहस की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार का सामूहिक इस्तीफा होना चाहिए। माननीय न्यायालय से गुहार है कि वह इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के समुचित उपचार व सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाये जाने की वारदात से सनसनी फैल गई। अभी लोग हैदराबाद में एक डॉक्टर बेटी से हुई दरिंदगी को भूले भी नहीं थे कि इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में जमानत पर जेल से बाहर आये आरोपितों समेत पांच ने मिलकर पीड़िता को जिंदा जला दिया। पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मामले में पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने को सड़क से सदन तक लड़ेगी कांग्रेस, 14 दिसंबर की रैली के रिलीज किये पोस्टर
Source: Education