fbpx

इस कांग्रेस नेता ने अपने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी थी भद्दी बात, अब मिली ये सजा

बिलासपुर. कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश दुबे को सीएम को अपशब्द कहना महंगा पड़ा। वार्ड क्रमांक 30 से पार्षद प्रत्याशी का टिकट काटकर इंजीनियर दीपांशु श्रीवास्तव को दिया गया है। छठघाट महाआरती में मुख्यमंत्री समय कम होने के कारण आरती अधूरी छोड़कर रायपुर चले गए। इस दौरान महेश ने अपशब्द का उपयोग किया।

उन्होंने कहा किसी कार्यक्रम का बेड़ागर्क करना हो तो मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में बुलाना चाहिए। इसकी शिकायत होने पर जांच कमेटी बनाई गई। मामले की जांच की हन्ी जा रही थी कि इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्षद का टिकट काट दिया। वहीं शैलेन्द्र जायसवाल के स्थान पर शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर को टिकट दिया गया है।

इससे पहले वार्ड क्रमंाक 22, 30, 31, 32, 33, 34, 36, 40, 51, 57, 58, 69 पर पिछले दो दिन से गहमागहमी रही। इसके लिए बुधवार को रात्रि 12 बजे बैठक शुरू की गई। पिछले दो दिन से टिकट के लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था। एक दूसरे नेताओं के सामने नाम का पैनल अड़ा रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया सवा एक बजे बैठक खतम हुई है लेकिन अधिकृत रूप से नाम घोषित नहीं किया गया है।



Source: Education

You may have missed