अधिक एंटीबायोटिक्स दवाइयां लेने से हो सकती है भूलने की बीमारी
एंटीबायोटिक दवाइयां अधिक लेने से भूलने की बीमारी पार्किंसन्स हो सकती है। व्यक्ति का याद्दाश्त कम हो सकता है। पार्किंसन्स बीमारी का संबंध पेट में मिलने वाले बैक्टीरिया से है। एक शोध में कहा गया है कि जब मरीज को एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं तो इससे याददाश्त बढ़ाने वाले बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। इससे भूलने की समस्या हो सकती है। यह शोध फिनलैंड के हेलसिंकी विश्व-विद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है। यह शोध 14 हजार से अधिक पार्किंसन्स रोगियों पर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कुछ एंटीबायोटिक से पेट में मौजूद माइक्रोबायोटा मर जाते हैं।
एक्सपर्ट कमेंट
एंटीबायोटिक दवाइयों से नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया के साथ फायदेमंद बैक्टीरिया भी मरते हैं। पेट में कई ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो विटामिन-बी 12 और बी कॉम्पलेक्स बनाते हैं। जिसका सीधा संबंध याददाश्त से होता है। अगर कोई भी समस्या हो तो अपने मन से एंटीबायोटिक दवाएं न लें. नहीं तो नुकसान हो सकता है. डॉक्टरी सलाह से ही लें।
Source: Health