कान के ऊर्जा बिंदु दबाने से सर्दी में होने वाले हार्ट पेन में मिलेगी राहत
महिलाओं में कान छेदने की प्रथा का वैज्ञानिक महत्त्व एक्यूप्रेशर से है। इयर लोब्स (लर) के बीच में कई ऐसे प्रेशर पॉइंट्स हैं जो महिला और पुरुष दोनों के प्रजनन अंगों को स्वस्थ बनाने और उन्हें एकाग्र रखने में भी मदद करते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को सर्दी से सीने में दर्द या हार्ट संबंधी समस्या है तो ऐसे लोगों के तुरंत कान की लर (कान के नीचे का बिना हड्डी वाला हिस्सा जहां महिलाएं कान में छेद करवाकर बाली पहनती हैं) को दबाना चाहिए। इससे मरीज को आराम मिलता है। इसके बाद मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए।
कान की लर में हार्ट को स्वस्थ रहने वाले एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं। लेकिन इसमें ध्यान रखने की बात यह है कि इसका फायदा तभी तक होता है जब तक की हार्ट अटैक न हुआ हो। यदि नियमित शरीर की सही तरीके मालिश शुद्ध सरसों के तेल से करें और मालिश करते समय कान के भी इस पॉइंट्स को दबाएं तो हृदय रोगों से बचाव होगा। कान के इस हिस्से को दबाने से दिमाग एक्टिव रहता है। आंखों की रोशनी ठीक रहती है। साफ सुनाई देता है।
Source: Health
