fbpx

लॉटरी निकलते ही तय हो गया कौनसा वर्ग का होगा सरपंच

चित्तौडग़ढ़. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण के तय होने के बाद शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, बेगूं, राशमी, कपासन आदि पंचायत समितियों में सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी भी निकाल दी गई। इससे ये तय हो गया कि संबंधित ग्राम पंचायत में किस वर्ग का प्रतिनिधि सरपंच पद का चुनाव लड़ सकेगा। चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति की ४० ग्राम पंचायतों की लॉटरी शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में निकाली गई। लॉटरी प्राधिकृत अधिकारी भूपेन्द्रकुमार वर्मा ने निकाली। लॉटरी के दौरान कर्ई पंचायतों के सरपंच पद महिला आरक्षित होने पर वहां चुनाव लडऩे की सोच रहे पुरूष दावेदार मायूस दिखे। नवगठित मानपुरा ग्राम पंचायत में पहली बार होने वाले सरपंच पद चुनाव में ये पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हो गया। कुछ पंचायतों में सरपंच पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित हुआ उसकी जनसंख्या का अनुपात कम होने से भी उन वर्गो के कार्यकर्ता मायूस दिखे जिनकी आबादी वहां अधिक है। लॉटरी के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक जाट आदि मौजूद थे।

चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति में सरपंच आरक्षण
सामान्य वर्ग में-बिजयपुर, धनेतकलां, घटियावली, घोसुण्डी, केलजर, सहनवा, सेमलिया,शंभूपुरा, तुंबडिय़ा, व बस्सी ग्राम पंचायत
ओबीसी- अभयपुर, अरनिायापंथ, ऐराल, घोसुण्डा, ओछड़ी, सेमलपुरा
एससी- नगरी, पाल, रोलाहेड़ा, सावा
एसटी- पालका, सामरी,सतपुड़
सामान्य महिला- अमरपुरा, आंवलहेड़ा, चिकसी, घटियावली,जालमपुरा, गिलुण्ड,कश्मोर,नेतावल महाराज, नेतावल गढ़पाछली, सोनगर व उदपुरा
ओबीसी महिला- देवरी, माताजी की पांडोली
एससी महिला- नारेला, सादी, मानपुरा
एसटी महिला- बड़ौदिया, ओडूंद



Source: Education