fbpx

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी में भी 80 प्रतिशत तक बचा सकते हैं ब्रेस्ट

मोटापा और हॉर्मोन्स भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह
हॉर्मोन्स, मोटापा, लाइफस्टाइल और वातावरण भी ब्रेस्ट कैंसर ( breast cancer ) होने की वजह है। ब्रेस्ट कैंसर में एडवांस सर्जरी ( BREAST CANCER SURGERY ) से 70-80 प्रतिशत ब्रेस्ट बचा सकते हैं। एडवांस सर्जरी से ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने की आशंका भी कम होती है। इसके साथ ब्रेस्ट इंप्लांट करने के लिए ऑग्मेंटेशन मैमोप्लास्टी करते हैं।
जितनी जल्दी पहचान उतना अच्छा इलाज
अर्ली ब्रेस्ट कैंसर ( BREAST CANCER ) की पहचान के लिए हर माह खुद ब्रेस्ट की जांच करें। निप्पल से खून, आकार में बदलाव, गांठ लगे तो चिकित्सक को दिखाएं। महिला की मैमोग्राफी जांच कर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करते हैं। 40 साल के बाद दो साल में एक बार मैमोग्राफी करवानी जरूरी होती है। परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो क्लिनिकल एग्जामिनेशन कराएं। देश में आंतों का कैंसर औसतन एक लाख में से चार लोगों को होता है।

एक्सपर्ट : डॉ. सुमिता ए. जैन, जनरल सर्जन, जयपुर



Source: Health