एनर्जी बूस्टर के साथ त्वचा को निखारता है नारियल पानी
नारियल पानी पेट को ठंडक पहुंचाता है और यह एक अच्छा एनर्जी बूस्टर भी है। इसको पीने से शरीर को अतिरिक्त एनर्जी मिलती है। नारियल पानी को चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार होती है। नारियल पानी स्किन को हाइड्रेट भी करता है, जिससे त्वचा ज्यादा ताजा और युवा दिखाई देने लगती है। इससे चहरे की झुर्रियां कम होती हैं।
कई शोधों में यह दावा भी किया जा चुका है कि नियमित नारियल पानी पीने से त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकता है। यह मेटाबॉलिज्म को ठीक रखकर मोटापे से भी बचाता है। यह किडनी की समस्या में भी फायदा करता है। यह रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को संतुलित रखता है, जिससे डायबिटीज का खतरा कम रहता है। नारियल पानी दूध से भी ज्यादा पोषक होता है क्योंकि इसमें कोलेस्ट्रोल और वसा नहीं होती। पेशाब संबंधी समस्याओं में भी नारियल पानी फायदा करता है।
Source: Health