fbpx

जिम जाते हैं तो डाइट के बारे में जान लें ये बातें

हाल ही एक स्टडी में यह तथ्य सामने आया है कि नया-नया जिम शुरू करने वाले 25 फीसदी से भी ज्यादा लोग वास्तव में अपना वजन घटाने की बजाय उल्टा बढ़ा लेते हैं। वर्कआउट की शुरुआत करते ही लोग समझने लगते हैं कि अब हम कुछ भी खा सकते हैं क्योंकि जिम में जाकर कैलोरी तो बर्न करनी है। मगर सच्चाई यह है कि जिम में आप इतनी कैलोरी बर्न नहीं कर पाते।

डाइट फर्म फोरजा सप्लीमेंट्स द्बारा करीब 1000 लोगों की खान-पान की आदत के बारे में यह सर्वेक्षण कराया गया। सर्वे में खुलासा हुआ कि 26 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो जिम जाकर छरहरे होने की बजाय और ज्यादा मोटे हो गए।

ये है वजह –
जिम जाने वाले लोग हफ्ते में 4 से 5 बार एक घंटे का समय जिम में बिताते हैं। वर्कआउट के बाद वह समझते हैं कि अब वह कुछ भी खाने को आजाद हैं। इसके अलावा एक्सरसाइज करने से भूख भी बढ़ती है, जिससे आप सामान्य से ज्यादा खाने लगते हैं।



Source: Health

You may have missed