विश्व विजेता के खिलाफ सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
लंदन। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खान ने कहा, “पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा।”
यह भी पढ़ेंः जिस कोच को भारत ने ‘ठुकराया’, उसने पाकिस्तान को दिखाया ‘ठेंगा’
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच तीन जुलाई से लॉर्ड्स में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा 31 अगस्त को और अंतिम दो सतंबर को क्रमश: लीड्स, कॉर्डिफ और साउथैम्पटन में खेला जाएगा।
Source: Sports