fbpx

VIDEO: ओॅरिजीनल मार्कशीट न दिखाने पर UP TET परीक्षा में नहीं बैठने दिए परीक्षार्थी, प्रवेश पत्र फाड़कर जताया विरोध

फिरोजाबाद। बुधवार को up tet परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक थी। परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। टूंडला नगर के स्टेशन रोड पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुबह परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के पास आॅरिजीनल मार्कशीट न होने पर उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

जमकर हुआ हंगामा
परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्र—छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। सिरसागंज से आई छात्रा ज्योति ने बताया कि अभी तक उन्हें आॅरिजीनल मार्कशीट नहीं दी गई है। वह अटेस्ट कराकर लाए हैं। इसके बाद भी उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। टूंडला की डौली यादव ने कहा कि कॉलेज से अटैच मार्कशीट को भी मान्य नहीं किया गया। इसकी वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परीक्षा में सम्मिलित न किए जाने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

फाड़ दिए प्रवेश पत्र
काफी प्रयासों के बाद भी परीक्षा में शाामिल न किए जाने से नाराज अपने प्रवेश पत्र फाड़कर विरोध जताया। उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्या पर मनमानी करने का आरोप लगाया। परीक्षा के दौरान कोई सक्षम अधिकारी भी परीक्षार्थियों की बात सुनने नहीं आया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद परीक्षार्थी घर को वापस लौट गए। उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा। जिले भर में करीब सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।



Source: Education