एडवोकेट जनरल से ठगी का प्रयास करने वाला बिहार का टेलीफ्रॉड गिरोह पकड़ाया
बिलासपुर. छत्तीसगड़ हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल के मोबाइल पर कॉल कर 3 जनवरी को स्नैपडील से खरीदारी करने पर इनाम में कार जीतने का झांसा देकर ठगी का प्रयास करने वाले बिहार के टेलीफ्रॉड गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पुलिस ने 11 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड व पासबुक समेत हजारों का माल जब्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल व महाराणा प्रताप नगर निवासी सतीश चन्द्र वर्मा पिता वीएस वर्मा (48) ने कुछ दिनों पूर्व उन्होंने स्नैपडील से खरीदारी की थी। 3 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर में अनजान नंबर 7870799285 से अनजान व्यक्ति ने कॉल कर स्नैपडील से खरीदारी करने पर लकी ड्रॉ में कार जीतने की जानकारी दी थी। अनजान व्यक्ति महाधिवक्ता को कार जीतने पर रकम जमा करने पर कार मिलने का झांसा दे रहा था। महाधिवक्ता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत सिरगिट्टी पुलिस से की, जिसमेंउन्होंने उनके द्वारा स्नैपडील से की गई खरीदारी के गोपनीय व निजी होने के बाद भी दूसरे व्यक्ति तक जानकारी पहुंचने और झांसा देकर ठगी का प्रयास करने की जांच करने की मांग की थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने साइबर सेल से मोबाइल नंबर 7870799285 को ट्रेस किया। मोबाइल का लोकेशन बिहार के पटना अंतर्गत आगमकुंआ में उपयोग होने की जानकारी मिली। पुलिस आरोपी को पकडऩे बिहार रवाना हुई थी। मोबाइल का उपयोग कर रहे नालंदा के ग्राम अमामा निवासी रितिक कुमार पिता पप्पू प्रसाद (19 ) को पकड़ा। उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर टेलीफ्रॉड करना स्वीकार किया।
11 मोबाइल, लैपटॉप समेत लाखों का माल जब्त
आरोपियों से पुलिस ने 5 कीपेड मोबाइल, 6एंड्रॉयड मोबाइल, 1 लैपटॉप, जीयो वाई फाई, लेमीनेशन पन्नी, 3 पॉवर बैंक, पैन कार्ड, 23 बैंकों के पासबुक, आधाकार्ड, 5 अलग-अलग बैंकों के चेक,27 एटीएम कार्ड, प्रिंटर समेत लाखों का माल जब्त किया है। अब तक कर चुके हैं 5000 हजार से अधिक टेलीफ्रॉड पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 1 साल से टेलीफ्रॉड करते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक देशभर के 5000से अधिक लोगों से टेलीफ्रॉड किया है। टेलीफ्रॉड से मिलने वाली रकम को वे पहले मोबाइल वायलेट में डालते हैं और बाद में उसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं।
किराये के मकान में रहकर कर रहे थे टेलीफ्रॉड
पुलिस ने पटना अगमकुआ में अनिल प्रसाद के मकान में किराये पर रह रहे रितिक ने बताया कि उसके साथ नालंदा के बिहार शरीफ बैगनाबाद निवासी राहुल कुमार पिता अनिल कुमार (19) बिहार शरीफ निवास अभिषेक कुमार महतो पिता अजय कुमार (18) और नालंदा के धरहरा निवासी सूरज कुमार महतो पिता धनेश्वर प्रसाद (18) के साथ मिलकर टेलीफ्रॉड करते आ रहा है। अनिल के मकान को उन्होंने पढ़ाई करने की जानकारी देकर किराये पर लिया था।
Source: Education