fbpx

सेना प्रमुख नरवणे बोले- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली। सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (Indian Army chief Manoj Mukund Naravane) ने अनुच्छेद 370 को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य से अनुच्छेद 370 हटाया जाना ऐतिहासिक कदम है। सेना प्रमुख जनरल नरणवे ने बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाने से हमारे पश्चिमी पड़ोसी देश ज्यादा परेशान दिख रहा है।

उन्होंने ये भी कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए हमारे पास विकल्प मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर बड़ी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने भारतीय जवानों से पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर चौबीस घंटे सतर्क रहने की बात कही। क्योंकि कश्मीर में ये छद्म युद्ध करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन उनके नापाक मंसबू कामयाब नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का दंगल: AAP ने 70 प्रत्याशियों की सूची जारी की, 15 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

Pok पर कार्रवाई के लिए सरकार के आदेश का इंतजार- सेना प्रमुख

गौरतलब है कि पिछले दिनों आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर संसद आदेश दे तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसका फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है। सेना प्रमुख ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट और सेना की तत्परता के जरिए हम पाकिस्तान की साजिशों को ध्वस्त करने में कामयाब हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम को राहुल गांधी की चुनौती, नरेंद्र मोदी प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने खड़े होकर बात नहीं कर सकते

भारतीय सेना देश की मूल्यवान संस्था

आर्मी डे के मौके पर आर्मी चीफ ने बताया कि भारतीय सेना देश की एक मूल्यवान संस्था है। हमें अपने मूल्यों, आचार और अपने नागरिकों द्वारा जताए गए भरोसे को बनाए रखने के संकल्प में मजबूत बने रहना है।



Source: Education