देर रात गिरफ्तार हुए पी चिदंबरम के पास है 95.66 करोड़ रुपए दौलत, रिलायंस के इन बांड्स में किया है निवेश
नई दिल्ली। नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को कल देर गिरफ्तार कर लिया है। पहले उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की, उसके बाद वो अपने जोर बाग स्थित घर पहुंचे। देर रात रात चले ड्रामे के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। खैर आपको पता है कि करोड़ों रुपयों की हेराफेरी का आरोप झेल रहे पी चिदंबरम के पास खुद की कितनी दौलत है? जब पत्रिका ने उनके राज्यसभा को दिए इनकम एफिडेविट को देखा तो करोड़ों रुपयों की संपत्ति निकलकर सामने आई। पी चिदंबरम मौजूदा समय में भी राज्यसभा मेंबर है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति है।
यह भी पढ़ेंः- एसबीआई के बाद ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सस्ते किए होम और ऑटो लोन
करीब 96 करोड़ रुपए की दौलत के मालिक हैं चिदंबरम
एफिडेविट के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनकी पत्नी के पास कुल 95.66 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें से 5 लाख रुपए कैश है। बैंक डीटेल की बात करें तो पी चिदंबरम के पास 13 बैंक अकाउंट और उनकी पत्नी के पास 6 बैंक अकाउंट हैं। तीन बैंक अकाउंट एक डिपेंडेंट के हैं। एफिडेविट के अनुसार उन बैंक अकाउंट में 25,72,52,424 रुपए हैं।
यह भी पढ़ेंः- समय से दो साल पहले मिल सकेगा हर भारतीय अपना घर, सरकार ने किया दावा
रिलायंस समेत कई जगह किया हुआ है निवेश
पी चिदंबरम ने अपने रुपयों को कई जगहों पर निवेश किया हुआ है। खासकर रिलायंस के कई बांड में चिदंबरम का निवेश है। चिदंबरम दंपत्ति और उनके डिपेंडेंट के नाम पर निवेश की रकम की बात करें तो 13,47,15,313 रुपए है। वहीं उन्होंने एसबीआई के थ्रू पीपीएफ में 35,61,800 रुपए का निवेश किया है। वहीं उन्होंने एलआईसी की पॉलिसी में भी 10,33,432 रुपए का निवेश किया हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- फंसे कर्ज से खुद ही निपटें बैंक, 7 जून को नियम संशोधित करने के बाद आरबीआई का बयान
85 लाख रुपए से ज्यादा के हैं सोना, चांदी और हीरे
वहीं बात सोना और चांदी और हीरे की बात करें तो चिदंबरम, उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के पास 85,79,541 रुपए सोना, चांदी और हीरे हैं। चिदंबरम के पास 87,232 रुपए का सोना और 97,500 रुपए का सोना है। वहीं पत्नी के पास 39,17,262 रुपए का सोना, 20,46,980 रुपए की चांदी और 22,98,300 रुपए के डायमंड्स हैं। उनके डिपेंडेंट के पास 12,267 रुपए का सोना और 1,20,000 रुपए के डायमंड्स हैं।
यह भी पढ़ेंः- लाखों नौकरियों पर लटकी तलवार, वित्त मंत्री ने कहा – सरकार हर सेक्टर का सहयोग कर रही
करोड़ों रुपयों की एग्रीकल्चर लैंड के हैं मालिक
रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की बात करें तो पी चिदंबरम के पास वो भी कम नहीं है। चिदंबरम दंपत्ति के पास 5 एग्रीकल्चर लैंड है। जिनकी कीमत 7,18,45,000 रुपए है। वहीं चिदंबरम की पत्नी के पास तमिलनाडु में एक कमर्शियल बिल्डिंग है। जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है। खास बात तो ये है कि पी चिदंबरम के पास अपने नाम पर एक भी घर नहीं है। दिल्ली स्थित जोर बाग का बंगला की पत्नी के नाम पर है। जिसकी कीमम 16 करोड़ रुपए है। तमिलनाडु वाले मकान भी पत्नी के नाम पर है। वहीं एक मकान डिपेंडेंट के नाम पर है। इन तीनों मकानों की कुल कीमत 32 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Source: Business