fbpx

पंचायत चुनाव में वोटिंग से चंद घंटे पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी का पति गिरफ्तार, आधी रात पुलिस ने दी दबिश

दुर्ग. जनपद पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सीता साहू के पति यशवंत कुमार साहू एवं उनके साथी राजेन्द्र कुमार को मतदाताओं को बांटने के लिए बड़ी मात्रा में शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 18 हजार रुपए का अवैध शराब भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। आगे की जांच में जुट गई है। यह कार्रवाई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के कुछ घंटे पहले हुई। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Read more: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का शुरू हुआ मतदान, केंद्रों के बाहर लगी वोटरों की कतार …..

पुलिस ने दिखाई सख्ती तो किया गुनाह कबूल
पुलिस ने जनपद पंचायत बालोद की प्रत्याशी सीता साहू के घर रात एक बजे छापा मारा। कार्रवाई से प्रत्याशी सहित उनके पति भी सकते में आ गए। पहले तो वह पुलिस को घर के अंदर आने नहीं दे रहे थे। पुलिस ने घर के अंदर जाकर तलाशी ली तो एक कमरे में छह बोरी में शराब मिली। इस शराब के बारे में पहले तो प्रत्याशी व उनके पति ने अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन जब पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल लिया।

READ MORE: धान खरीदी केंद्र में नियमों का पालन नहीं करने वाला समिति प्रबंधक निलंबित, जांच के बाद कार्रवाई ….

पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी यशवन्त पिता मुकुंद राम (35) व राजेन्द्र कुमार पिता रामसेवक (60) से पूछताछ की तो बताया कि वह यह शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए रखने की बात कही। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी जीएल ठाकुर ने बताया कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि बघमरा में प्रत्याशी के घर बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है, जिसके बाद उनके घर में छापा मारा गया। जहां बड़ी मात्रा में शराब मिली। इस अवैध शराब के तार दुर्ग से जुड़े होने का संदेह है।

सिकोला में मारपीट, एफआईआर दर्ज
दुर्ग में सिकोला बस्ती मेें मारपीट क रने वाले राजा बंजारे के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में सिकोला बस्ती निवासी अमर बघेल 30 ने शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम अमर अपने दादा के साथ खड़ा था। नजदीक ही राजा अन्य युवक के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बीच समझाइस देने पहुंचे अमर से राजा ने मारपीट कर दी।

घर से पैसे लेकर भागा युवक, पुलिस खोज रही
भिलाई में सिंधी कॉलोनी न्यू खुर्सीपार में ट्रांसपोर्टर दलवीर सिंह ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। रात करीब 12.10 बजे उनके दोस्त प्रीतपाल सिंह ने फोन किया कि कोई युवक गली में घुसा है। वहां से उठकर देखा तो घर के हॉल से एक युवक निकलकर भागा। वह मोहल्ले का ही रोशन यादव था। पलंग के ऊपर रखा लिफाफा ले गया था। उसमें दो हजार रुपए थे। पुलिस ने शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।



Source: Education