नोएडा मेट्रो में निकली भर्ती, आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख
Noida Metro Recruitment 2019 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Ltd) ने आधिकाािरक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से जूनियर इंजीनियर, ऑफिस सहायक, कस्टमर रिलेशन सहायक, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, अनुरक्षक और लेखा सहायक (Maintainer and Accounts Assistant) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने आवेदन 199 पदों के लिए मांगे गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा और उन्हें नोएडा/ग्रेटर नोएडा कार्यालयों में तैनाती दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2019 है।
Noida Metro Rail Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 199
पद का नाम
Office Assistant : 1 posts
Station Controller /Train Operator : 9 posts
Customer Relations Assistant : 16 posts
Junior Engineer / Electrical : 12 posts
Junior Engineer /Mechanical : 4 posts
Junior Engineer/ Electronics : 15 posts
Junior Engineer /Civil : 4 posts
Maintainer / Fitter : 9 posts
Maintainer/ Electrician : 29 posts
Maintainer/ Electronic &Mechanic : 90 posts
Maintainer / Ref &AC Mechanic : 7 posts
Accounts Assistant : 3 posts
Noida Metro Rail Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले विभिन्न पदों के लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड के जरिए जाने वाले आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।
Noida Metro Rail Recruitment 2019 : पे स्केल
-ऑफिस सहायक : 30 हजार रुपए प्रतिमाह
-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 35 हजार रुपए प्रतिमाह
-कस्टमर रिलेशन सहायक : 30 हजार रुपए प्रतिमाह
-जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल : 35 हजार रुपए प्रतिमाह
-मैंटेनर : 25 हजार रुपए प्रतिमाह
-अकाउंट सहायक : 30 हजार रुपए प्रतिमाह
आवेदन फीस
सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के जरिए 675 रुपए (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 500) आवेदन फीस के रूप में चुकाने होंगे।
Noida Metro Rail Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.becil.comor या www.nmrcnoida.com/career-recruitment.htm पर लॉग इन ऑनलाइन मोड के जरिए ही
आवेदन करना होगा। आवेदन का कोई अन्य साधन/मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक : becil.cbtexam.in/advertisement.pdf
जरूरी तारीख
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 21 अगस्त, 2019
Source: Jobs