fbpx

SSC CGL Tier-I 2018 results : आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

SSC CGL Tier 1 Result 2018-2019 date : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज (20 अगस्त को) tier-I संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (tier-I combined graduate level exam) का रिजल्ट घोषित कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 4 से 13 जून, 2019 तक आयोजित स्स्ष्ट परीक्षा में कुल 8 लाख 37 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 21 पारियों में 326 स्थानों पर 131 शहरों और 33 केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की गई थी।

SSC CGL Tier-I 2018 results : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट SSC CGL Tier-I 2018 results पर लॉग इन करें

-‘download result link’ पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के नामों की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में ग्रुप बी और सी पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार tier I exam में सफल होंगे, उन्हें tier-II, tier-III और skill test में शामिल होना होगा। ग्रुप बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 9300-34 हजार 800 पे बैंड में नियुक्ति दी जाएगी, जबकि ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 से 20 हजार 200 रुपए के पे बैंड पर नियुक्ति दी जाएगी।

Source: Jobs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *