fbpx

लड़की पर चाकू से तीन वार, फिर खुद को भी काटा और कॉलेज की 30 फीट ऊंची छत से नीचे कूद पड़ा लड़का

बुरहानपुर/ सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम फाइन ईयर के छात्र ने उसी की सहपाठी छात्रा पर चाकू से हमला कर खुद भी पर भी चाकू से वार कर कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से नीचे छलांग लगा दी। घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। 100 डायल को बुलाकर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र के परिजन फेसपुर महाराष्ट्र में इलाज के लिए गए हैं, जबकि छात्रा का इलाज बुराहनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल, सेवासदन कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर के बीकॉम कंप्यूटर की प्रैक्टिल परीक्षा सुबह सवा आठ बजे शुरू हो गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र गणेश पिता पांडूरंग ढोले और छात्रा भी पहुंची थी। लेकिन पौने नौ बजे के करीब दूसरी मंजिल की छत की मुंडेर के पासा छात्रा से छात्र विवाद करते दिखा। नीचे खड़े विद्यार्थी चिल्लाने लगे। जब सभी छत पर दौड़ते जब तक छात्र ने लड़की पर चाकू से तीन वार कर चुका था।

खुद को भी काटा
लड़की को चाकू मारने के बाद छात्र ने खुद के भी गले और पेट पर चाकू से हमला कर लिया था। दोनों खून से लथपथ होने के बाद कॉलेज स्टॉफ और साथी विद्यार्थियों ने दोनों को छत की मुंडेर से एक तरफ किया। छात्रा को नीचे ले गए जबकि छात्र बदहवाश हालत में जमीन पर ही लेट गया। पास खड़े विद्यार्थी और स्टॉफ कुछ समझ पाते जबतक छात्र जमीन से अचानक उठा और खून से लहुलुहान हालात में दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

जानलेवा था हमला
चाकू से इतना प्राण घातक हमला था कि दोनों की इसमें जान तक चली जाती। छात्र ने छात्रा के ऊपर चाकू से तीन वार किए थे। पेट में, हाथ और गले पर चाकू से वार किया है, जिससे छात्रा के गले में कई टांके आए हैं। जबकि छात्र ने भी खुद के गले पर चाकू से वार किया है। इससे उसकी भी गले की नस कटी है और तीस फीट की ऊंचाई से दूर मंजिल के कूदने से उसके पैर फ्रैक्चर हुए हैं।

वह दोस्त था मेरा
बीकॉम की छात्रा पर चाकू से हमला करने के बाद पुलिस ने घायल छात्रा के भी बयान लिए। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने हमला करने वाले छात्र को अपना अच्छा दोस्त बताया। जिला अस्पताल में कॉलेज के छात्रों की भीड़ लगी रही। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने समय रहते पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया और ताबड़तोड़ पुलिस को सूचना देने से लेकर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया।

इंदौर में जॉब करती है लड़की
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार लड़की खरगोन की निवासी है, वह बुरहानपुर में मामा के यहां निवास कर रही थी। बीकॉम फाइनल की वह नियमित छात्रा है, लेकिन कुछ दिनों से इंदौर में भी जॉब कर रही थी और प्रैक्टिल परीक्षा देने के लिए बुरहानपुर आई थी, क्योंकि इसी परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में भी जुड़ते हैं। सवा आठ बजे प्रैक्टिल था, पौने नौ बजे यह घटना हुुई। दोनों ही छात्र-छात्रा प्रैक्टिल नहीं दी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले
सेवासदन कॉलेज में चाकूबाजी की घटना मिलते ही कोतवाल पुलिस मौके पर पहुंची। स्टॉफ से जानकारी लेने के बाद कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। छत पर कोई कैमरा नहीं होने से फुटेज नहीं मिले। जबकि रास्ते के फुटेज में बहुत से विद्यार्थी दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने छात्र गणेश ढोले पर छारा 307 का मामला दर्ज किया। एसआई राजेंद्र बड़गुजर ने बताया कि छात्र के दोनों पैर में फ्रैक्टर होने के बाद ही गंभीर स्थित में बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। घटना के पीछे कारण की जांच की जा रही हैं।



Source: Education