एसएसबी के एसआई का शव लटकता हुआ मिला, वजह अबूझ
गोरखपुर के एसएसबी क्वार्टर में रह रहे सब इंस्पेक्टर का शव अबूझ हाल में कमरे में मिला है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या मानकर जांच को आगे बढ़ा रही लेकिन अन्य वजहों पर भी तफ्तीश कर रही। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि शहर के एसएसबी कैंपस के अधिकारी आवास में हेमचंद्र अधिकारी (53) का क्वार्टर था। हेमचंद्र अधिकारी उत्तराखंड के बागेश्वर जिला के रहने वाले थे। करीब तीन साल पहले इनकी पोस्टिंग गोरखपुर में हुई थी। फर्टिलाइजर हेड क्वार्टर में वह उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा कि हेमचंद्र सोने से पहले अपनी पत्नी सुनीता से फोन पर बात किये और उसके बाद सोने चले गए। सुबह पड़ोस में रह रहे महेंद्र व हर्ष कमरे को देर सुबह तक बंद देख कई बार आवाज लगाई। घर का दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ।
इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो इनका शव छत में लगे कुंडे में रस्सी से लटक रहा था।
लोगों ने इसकी सूचना एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। अधिकारियों ने चिलुआताल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवारीजन को इस बाबत सूचित कर दिया गया है।
पुलिस अभी तक उप निरीक्षक के हत्या/आत्महत्या की वजह को तलाश नहीं पाई है। फौरी तौर पर मामला आत्महत्या का ही बताया जा रहा। हालांकि, आत्महत्या के कारण भी सामने नहीं आ सके हैं।
मृतक की एक लड़की गीता, लड़का शिवम एवं मोहित हैं।
{$inline_image}
Source: Education