बढ़ सकता है अमरीका-चीन का ट्रेड वॉर, 75 अरब डॉलर के अमरीकी प्रोडक्ट्स पर लगेगा 10 फीसदी टैरिफ
नई दिल्ली। अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर पर बोलते हुए चीन ने कहा कि अमरीका से आयात किए जाने वाले 75 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 फीसदी तक का जबाबी शुल्क लगाया जाएगा। इसके साथ ही ट्ंरप ने चीन से आयात 300 अरब डॉलर की वस्तुओं पर नया शुल्क लगाने की धमकी दी थी। इसी के जवाब में चीन ने यह कदम उठाया है। चीन की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद इन दोनों देश में ट्रेडवॉर की जंग और भी ज्यादा भड़क सकती है।
लागू होगा अतिरिक्त शुल्क
चीन के सीमा शुल्क आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन अमरीका के 75 अरब डॉलर के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। यह अमरीका की ओर से चीन की वस्तुओं पर हाल में घोषित किए गए शुल्क के जवाब में है। फिलहाल, चीन-अमरीका में बने वाहनों और कलपुर्जों पर 25 फीसदी और 5 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लागू करेगा। यह शुल्क 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें: आर्थिक मंदी को देखते हुए सीतारमण ने दी राहत, कहा – CSR अब आपराधिक मामला नहीं
For many years China (and many other countries) has been taking advantage of the United States on Trade, Intellectual Property Theft, and much more. Our Country has been losing HUNDREDS OF BILLIONS OF DOLLARS a year to China, with no end in sight….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 23, 2019
ट्रंप ने किया ट्वीट
ट्रंप ने ट्वीट में कहा कि वह, “अमरीकी कंपनियों को अपनी उत्पादन नीतियों में बदलाव करने की आदेश दिया है।” ट्रंप ने कहा, “चीन ने अमरीका से सालों साल भारी मात्रा में पैसे बनाया और अब इस रोकना ही होगा।”
15 अगस्त को की थी घोषणा
अमरीकी सरकार ने 15 अगस्त को घोषणा करते हुए कहा था कि वह 300 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। यह शुल्क दो चरणों में लागू होगा पहला चरण एक सितंबर और दूसरा चरण 15 दिसंबर को लगेगा। चीन की ओर से अमरीकी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से चीन में अपने बनाने के “विकल्प” खोजने के लिए कहा है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Source: Business