fbpx

आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दिखी खरीदारी, सेंसेक्स में 228 अंक और निफ्टी में 88 अंको की रही तेजी

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली। खरीदारी के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.23 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी 88 अंकों की तेजी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर में आज बिकवाली रही है। वहीं अगर ऑटो सेक्टर की बात करें तो आज इसमें तेजी देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वेदांता, ओएनजीसी और कोल इंडिया में आज तेजी रही।

सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

शुक्रवार के दिन भर के कारोबार के बाद एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 में 88 अंकों की तेजी के साथ 10,829.35 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.23 अंकों की बढ़त के साथ 36,701.16 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें: बढ़ती जा रही एअर इंडिया की मुश्किलें, 6 हवाई अड्डों पर रोकी तेल आपूर्ति

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज दिनभर के कारोबार के बाद बीएसईएफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और बेंक निफ्टी के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए। बैंक निफ्टी में आज 75.50 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद बैंक निफ्टी 26958.70 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इसके अलावा हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, टेक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

स्मॉलकैप और मिडकैप में रही तेजी

सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई स्मॉलकैप 66.68 अंकों की तेजी के साथ काम कर रहा था, जिसके बाद स्मॉलकैप 12186.11 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा अगर मिडकैश शेयरों की बात करें तो आज इसमें 121.48 अंकों की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बाद यह 13202.08 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। वहीं, सीएनएक्स मिडकैप में भी 179.60 अंकों की तेजी रही। इस बढ़त के बाद यह इंडेक्स 15354.30 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें: EPFO ने 6.3 लाख लोगों को दी बड़ी खुशखबरी, अब EPS के साथ निकाल सकेंगे पैसा

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज जी एंटरटेनमेंट, वेदांता, यूपीएल, यस बैंक, बीपीसीएल, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। खरीदारी के बाद आज यह सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंड और पॉवर ग्रिड के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App


Source: Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *