fbpx

फागोत्सव की रही धूम, फाग गीतों पर किया जमकर नृत्य , फूलों की खेली होली

मालपुरा. विजयवर्गीय महिला मंडल की ओर से केकड़ी रोड स्थित रामद्वारे एवं अभिभाषक संघ की ओर से न्यायलय में परिसर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राधा-कृष्ण के रुप में महिलाओं ने फाग गीतों पर जमकर नृत्य कर फूलों की होली खेली।

फागोत्सव में गीता चौधरी, हेमलता विजय, रेखा विजय, पुषा विजय, मीनू विजय सहित विजयवर्गीय महिला मंडल की महिलाओ ने फाग के गीत प्रस्तुत किए, जिस पर राधा कृष्ण बनी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। वहीं कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा व बृजलाल नगर सरपंच रेखा नामा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से फूलो की होली भी खेली गई। वहीं अभिभाषक संघ की ओर से न्यायालय परिसर में फागोत्सव कार्यक्रम में एडीजे विनोद कुमार गिरी, एसीजेएम प्रशांत चौधरी, वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड, थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह की मौजूदगी में अभिभाषक संघ के सदस्यों ने फाल्गुनी धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ट्रैक सिंगर धर्मेन्द्र जैन व विमल टोरडी सहित कई गायको ने फाल्गुनी गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तिवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह आखतडी, रवि कुमार जैन, प्रेम सैनी, रमेश सैनी, अनीश जैन, रणधीर सिंह, राजकुमार जैन सहित कई अभिभाषक संघ के सदस्य मौजूद रहे।

भजनों से भगवान को रिझाया
टोंक. मेहंदवास के श्रीश्याम भवन में शनिवार को बाबा श्याम भजन संध्या व फागोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने फाग भजनों के माध्यम से भगवान को रिझाया। श्रद्धालु बद्रीप्रसाद पालीवाल ने बताया कि श्रीबाबा श्याम की फूलों की झांकी सजाई गई। इसके बाद चाकसू से आए हितेश कुमावत व अन्य गायकों ने मैरो छोटो सो कन्हैयो, रंग मत डारे रे सावरिया, आज बृज में होली रहे रसिया, नैना नीचे कर ले श्याम ने रिझावली काई रे समेत कई फाग भजनों की प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर गुलाल होली भी खेली गई। इसमें राधेश्याम पालीवाल, डालचंद जैन, मुकेश शर्मा, सम्पत पालीवाल, श्योजीलाल, गिर्राज विजय, मोहनलाल शर्मा, गिरधरसिंह, द्वारका प्रसाद आदि ने भजनों पर नृत्य किया। फागोत्सव से पहले भगवान को गुलाल लगाया गया। इस मौके पर सरपंच रूपनारायण प्रजापत, हरिबाबू पालीवाल, विमलचंद जैन, सीताराम सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

मुरली मार रयो पिचकारी…
निवाई. अखिल भारतीय विजयवर्गीय समाज शाखा द्वारा शुक्रवार रात को श्याम मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया गया। श्याम मन्दिर में विजयवर्गीय समाज द्वारा श्याम बाबा का फूलों आकर्षक शृंगार कर छप्पन भोग लगया। फागोत्सव की शुरुआत डॉ. केके विजय ने बाबा श्याम की महाआरती करके किया।

समाज की महिलाओं ने सर्वप्रथम होली के मांगलिक गीत गाए। तत्पश्चात महिलाओं ने सांवरिया का रंग में रंगी मैं तो, मुरलीधर मार रयो पिचकारी, फ ागुन में खेंला रे होली, राधा निकली रे कान्हा को रंगने आदि भजनों की प्र्रस्तुतियां दी इस दौरान श्याम बाबा की आरती करके प्रसादी वितरित किया गया। इस अवसर पर कैलाश विजय, ओम विजय, रामचरण विजय, रमेश विजय सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

होलिया में उड़े रे गुलाल…
देवली. शहर के कोटा रोड केशव वेली सैकण्डरी स्कूल में शनिवार को फागोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक आशीष कुमार बागड़ी व प्रधानाध्यापिका मेधावती राजावत ने राधाकृष्ण की प्रतिमा का माल्र्यापण, तिलक व गुलाल लगाकर की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पुष्प होली, लठ्मार होली, बृज होली, रंग-गुलाल होली, राधाकृष्ण होली, वृन्दावन होली सहित भजनों व गीतों पर नृत्य किया।

विद्यार्थियों ने होली के फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए तथा गुलाल की बौछार की। इस बीच विद्यार्थियों को धूलण्डी पर सुरक्षित होली खेलने के बारें में बताया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने होली पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन के बाद छात्र-छात्राओं ने परस्पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं शिक्षिक व शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ जमकर होली खेली। कार्यक्रम में विमला शर्मा, सुनीता मेघवाल, रीना मीणा, मीना सागर, अंजलि जैन सहित उपस्थित थे।



Source: Education