fbpx

कैमरून में दर्दनाक हमला, पांच सैनिक सहित चार नागिरकों की हत्या

याओंदे. कैमरून (Cameron) में अंग्रेजी भाषी अलगाववादियों ने सप्ताहांत पर दर्दनाक हमला कर दिया है । इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, वहीं चार नागरिकों की हत्या भी कर दी गई । यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों और सरकारी टेलीविजन द्वारा प्राप्त हुई । अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को करीब 20 सशस्त्र हमलावरों ने फ्रेंच भाषी लोगों की बहुलता वाले प्रांत गालिम में एक पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थाने में हमला कर दिया ।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दो महिला पुलिस कर्मियों समेत चार सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, वहीं चार नागरिक भी इस हमले में मारे गए। सरकारी टेलीविजन में कहा गया कि अंग्रेजी भाषी पश्चिमोत्तर प्रांत में रविवार को एक देसी बम धमाके में एक सैनिक समेत कम से कम सात लोग घायल हो गए थे जिनमें से सैनिक की बाद में मौत हो गई।



Source: Education