fbpx

कर्ज के दबाव में किसान ने बैंक के सामने की आत्महत्या ,प्रियंका गांधी ने ट्विट कर भाजपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक किसान ने कर्ज के दबाव में बैंक के सामने ही आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज घटना ने प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया है। वही किसान के आत्महत्या पर सियासी बयानबाजी ओ का भी दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सहारनपुर के किसान पर मात्र एक लाख चालीस हजार का लोन था। लेकिन बैंक ने किसान को इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने बैंक के ही सामने आत्महत्या कर ली ।वहीं प्रियंका गांधी ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि दूसरी तरफ भाजपा सरकार तीन सालों की उपलब्धियों में झूठी कर्ज माफी की ढोल पीट रही है।

बता दें कि सोमवार को सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बा क्षेत्र के गांव अल्लिवारा के रहने वाले किसान देवपाल ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रह है की देवपाल ने पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया , जिस लोन को उन्होंने चूका दिया था। इसके बाद किसान ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 1लाख 40 हजार का लोन लिया। जानकारी के मताबिक बैंक ने पहले किसान को बिना एनओसी लोन दे दिया । फिर बाद में किसान पर दबाव बनाने लगे की कि पहले बैंक से एनओसी लें नही तो लोन का पैसा ब्याज सहित वापस वसूल किया जाएगा। वही एनओसी न मिलने पर किसान की परेशानी बढ़ रही थी।लगातार बैंक केहै दबाव से आहत होकर किसान ने बैंक के सामने आत्महत्या कर ली।

वहीं प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए पत्रिका की खबर कोई ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सरकार के दावों पर सवाल उठाया है। प्रियंका गांधी ने लिखा है कि सरकार किसानों के कर्ज माफी की ढोल पीट रही है। लेकिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। वही किसान की आत्महत्या सुर्खियों में है ।जिसको लेकर राजनीतिक दल योगी सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं।



Source: Education