fbpx

क्या डायबिटीज की वजह से पाचन संबंधी दिक्कतें होती हैं?

सवाल : मुझे करीब सात साल से डायबिटीज है। कुछ भी खाता हूं तो हजम नहीं होता है। कई बार दस्त शुरू हो जाते हैं तो जल्द राहत नहीं मिलती? -45 वर्षीय दर्शक, जोधपुर
जवाब : यदि लंबे समय तक डायबिटीज के अनियंत्रित रहने से गैस्ट्रोपैथी से जुड़ी समस्या शुरू होती है। इस वजह से पाचन बिगड़ता है। इसके बाद आंतों का संकुचन व फैलाव प्रभावित होता है। इससे दस्त व कब्ज की समस्या शुरू होती है। मरीज को दवा लेने के बाद भी कई बार आराम नहीं मिलता है। लंबे समय तक डायबिटीज के अनियंत्रित रहने से मरीज की आंखों, किडनी, हार्ट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। ब्लड शुगर नियंत्रित रखें। अपने चिकित्सक से बात करें। सामान्यत: सात साल से डायबिटीज के मरीजों में यह दिक्कत बहुत कम होती है। इसलिए यह समस्या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, स्ट्रेस की वजह से हो सकती है। खानपान व अनियमित नींद, अनिद्रा की वजह से भी पाचन की दिक्कत हो सकती है।

एक्सपर्ट : डॉ. विनय सोनी, सीनियर फैमिली फिजिशियन, जयपुर



Source: Health