fbpx

कोरोना का खतरा: जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई स्थगित

भोपाल। कोरोना वाइरस के खतरे को देखते हुए टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 18वीं फेडरेशन जूनियर नेशनल चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खेल विभाग के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 अप्रैल तक होना था। खेल विभाग ने इस बारे में शनिवार को ही निर्देश जारी किया है। फिलहाल इस चैंपियनशिप की तिथि तय नहीं की गई। इस चैंपियनिशप में हजारों की संख्या में खिलाडिय़ों को जमावड़ा लगने वाला था। इस चैंपियनशिप में देशभर से करीब दो हजार खिलाड़ी शामिल होने वाले थे।

देशभर के खिलाड़ी खेलने आने वाले थे
इस चैंपियनिशप में संक्रमित राज्य दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के खिलाड़ी भाग लेते। जिस कारण कोरोना वाइरस फैलने की आंशका रहती।

मप टीम का सिलेक्शन ट्रायल भी टला
इस चैंपियनशिप को स्थगित करने के बाद अब मध्यप्रदेश के एथलेटिक्स सिलेक्शन ट्रायल को भी रद्द कर दिया गया है। इस ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले थे। जिसके लिए टीटी नगर स्टेडियम में गत दिनों पूरे प्रदेश के खिलाड़ी ट्रायल के लिए आने लगे थे, लेकिन चैंपियनशिप स्थगित होने के बाद उन्हें मायूस लौटना पड़ेगा।

हॉकी गोलकीपर कोचिंग कैंप भी रद्द
इधर, विभाग ने मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित होने वाले नेशनल हॉकी गोलकीपर कोचिंग कैंप को रद्द कर दिया है। इस कैंप का आयोजन 16 से 22 मार्च तक आयोजित किया जाना था, जिसके लिए पूरे प्रदेश के हॉकी खिलाड़ी भाग लेने वाले थे।

केंद्र सरकार से मिले हैं निर्देश
सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। वैसे भी केंद्रीय खेल मंत्रालय ने सभी स्टेट यूनिट को निर्देश जारी कर दिए हैं कि फिलहाल सावधानी बरतें और ऐसे आयोजन नहीं करें। हमने भी इस चैंपियनशिप को आगामी आदेश तक टाला है।
डॉ. विनोद प्रधान, संयुक्त संचालक, खेल विभाग



Source: Education