मीन मलमास शुरू, एक माह वर्जित रहेंगे मांगलिक कार्य
जयपुर। सूर्य देव के गुरु की राशि मीन में गोचर करने के साथ ही शनिवार से मीन मलमास की शुरुआत हुई। इस चलते एक महीने तक नामकरण, विवाह संस्कार व गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। इस समयावधि में कई अबूझ मुहूर्त भी रहेंगे। उधर, शनिवार को मीन संक्रांति पर गलता तीर्थ व पुष्कर सहित अन्य पवित्र सरोवरों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
वहीं, 14 अप्रेल को मीन मलमास समाप्त होगा। इसके बाद 16 अप्रेल से फिर से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। हालांकि इससे पूर्व कई महत्वपूर्ण तीज, त्यौहार भी आएंगे। सोमवार को शीतलाष्टमी, 25 मार्च को नववर्ष संवत्सर, 26 को सिंजारा, 27 को गणगौर, दो अप्रेल को रामनवमी, 6 को महावीर जयंती, 8 को हनुमान जयंती और 11 को संकष्ट चतुर्थी का व्रत होगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मीन मलमास के दौरान दान पुण्य करना विशेष फलदायी है। वहीं, शास्त्रानुसार यज्ञ-हवन के अलावा, भागवत तथा विष्णु पुराण आदि पढऩे-सुनने से लाभ होता है। पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि मलमास के दौरान जरूरतमंदों को दान करने का विशेष महत्व है।
Source: Education