fbpx

राजस्थान में एक ही दिन में 27 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा 120 तक पहुंचा

जयपुर
प्रदेश में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए। राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में ( coronavirus In Jaipur ) बुधवार को एक साथ 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा चूरू में 7, टोंक में 4, अलवर व जोधपुर में एक—एक पॉजिटिव तथा इरान से आए भारतीयों में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति साने आया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है।

प्रदेश में कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) पॉजिटिव मरीजों की संख्या का लगातार बढ़ना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति बन गया है। अब तक जहां भीलवाड़ा पर सभी की निगाहें थी वहीं अब जयपुर का रामगंज इलाका चर्चाओं में हैं। रामगंज में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी विदेश से आए व्यक्ति के कारण संक्रमित हुए हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल, आरयूएचएस व निम्स के अस्पतालों में अभी रामगंज क्षेत्र के कई करोना संदिग्ध भर्ती हैं तथा उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है। बुधवार का 13 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। प्रदेश में एक ही स्थान पर एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। दो दिन पहले भी यहां रामगंज में एक ही दिन में 10 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।

एक व्यक्ति से रामगंज में बनी कोरोना चेन ( Jaipur News )

राजधानी के रामगंज में एक ही संक्रमित व्यक्ति अब तक एक ही इलाके के 26 लोगों को संक्रमित कर चुका है। पहले पॉजिटिव के बाद सबसे पहले उसके दोस्त और उसके बाद परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद एक 60 वर्षीय पुरुष को पॉजिटिव पाया गया था। अब 13 नए मामले सामने आए हैं। एक ही व्यक्ति से बढ़ती जा रही कोरोना की चेन के बाद चिकित्सा विभाग ने सलाह दी है कि कोरोना से बचने के आवश्यक निर्देशों का पालन सख्ती से करने की जरूरत है।


प्रदेश में तीन दिन में 62 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

राजस्थान में पिछले तीन दिन में अब तक 62 नए मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कई तरह के दिशा—निर्देश भी जारी किए गए हैं। रामगंज क्षेत्र में कफ्र्यू के दौरान अब सख्ती करना शुरू कर दिया गया है। टोंक, चूरू, अलवर व जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढना शुरू हो गया है।


जोधपुर में आए बुजुर्ग के सोर्स का पता नहीं

जोधपुर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह बुजुर्ग किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति् के संपर्क में नहीं आया। जिससे इसके कम्यूनिटी स्प्रेडिंग का खतरा भी हो गया है। ऐसे में चिकित्सा अधिकारी सोर्स तलाशने में जुटे हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस कहां से आया।


इरान से आई एक महिला पॉजिटिव

पिछले दिनों इरान से आए लोगों की भी लगातार कोरोना वायरस की जांच करवाई जा रही है। बुधवार को एक महिला की जांच कोरोना पॉजिटिव आई। इस महिला सहित इरान से आए 18 भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।


यह खबरें भी पढ़ें…

राजस्थान में 19 कोरोना मरीजों को डॉक्टरों की मेहनत ने पॉजीटिव से किया नेगेटिव, 15 हो गए डिस्चार्ज

लॉक डाउन के बीच लाखों ‘मजदूरों’ के खाते में सराकर ने जमा कराए एक-एक हजार रुपए


50 रूपए में मिलेगा गंगानगर शुगर मिल्स का सैनिटाइजर, जिसमें 70 फीसदी एल्कोहॉल है…



Source: Education