जज्बा जिंदगी बचाने का : मुरार अस्पताल के डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आते ही चार में से तीन काम पर लौटे
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दिन रात मरीजों के बीच में है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा है तो इन्ही डॉक्टरों को। लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर अपना फर्ज निभा रहे है। शहर में पहला पॉजिटिव मरीज का इलाज भी मुरार जिला अस्पताल में ही हुआ था। इसके बाद जब पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई तो इसे जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। लेकिन मरीज का जिन डॉक्टरों ने इलाज किया था।
उनको भी संदिग्ध माना गया। इसको देखते हुए मुरार अस्पताल के चार डॉक्टरों के साथ एक नर्स का भी सैंपल लिया गया। इसको देखते हुए डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में भी भर्ती किया गया। लेकिन अब इन सभी डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आते ही यह काम पर आने लगे है। मुरार जिला अस्पताल से डॉ. मृदुल सक्सेना, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. नरेश लखवानी और डॉ. एचके गंागिल के साथ एक स्टाफ नर्स निर्मला यूकस का भी सैंपल भेजा गया था। यह सभी सैंपल मंगलवार को नेगेटिव आए है। इसके बाद यह सभी डॉक्टर बुधवार से अपने काम पर लौट आए है।
पूर्व सीएमएचओ आज से आएंगे
मुरार अस्पताल में पदस्थ पूर्व सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना की भी नेगेटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन वह अभी ड्यूटी पर नहीं लौटे है। इस संबंध में सिविल सर्जन का कहना है कि वह गुरूवार से काम पर लौट आएंगे।
चार अन्य डॉक्टर भी सैंपल
मुरार अस्पताल से चार अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट भोपाल एम्स में रविवार को भेजी गई थी। यह सभी डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ है। जिनमें डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. राजकुमार साहू, डॉ. बृजेश शर्मा और डॉ. सुनील बुचके की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
इनका कहना है
हमारे सभी डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर अस्पतालों में नौकरी पर आ गए है। पूर्व सीएमएचओ भी गुरूवार को कार्यालय में आ जाएंगे।
डॉ. डीके शर्मा, सिविल सर्जन
Source: Education