fbpx

RRB ALP, technician provisional result घोषित, ऐसे करें चेक

RRB ALP, technician provisional result : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने सहायक लोको पायलट (assistant loco pilot) (ALP) के पद के लिए उम्मीदवारों की एक अनंतिम सूची (provisional list) जारी की है। जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले, दूसरे स्टेज, एप्टीट्यूड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में सफल हो चुके हैं और जिनके दस्तावेज सत्यापन हो चुके हैं, उनका इन पदों के लिए चयन हुआ है। आरआरबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घोषित किया गया परिणाम provisional है और केवल सहायक लोको पायलट पदों के लिए ही जारी किया गया है। RRB ALP and the technicians का संपूर्ण रिजल्ट बचे हुए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी कर दिया जाएगा। केवल NCR क्षेत्र से ही लोको पायलट पदों के लिए 963 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

RRB ALP, technician provisional result declared : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर RRB provisional result link पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर देखें

RRB ALP, technician provisional result declared : कहां करें चेक
-आरआरबी अजमेर : www.rrbajmer.gov.in

-आरआरबी गुवाहाटी : www.rrbguwahati.gov.in

-आरआरबी जम्मू : www.rrbjammu.nic.in

-आरआरबी कोलकाता : www.rrbkolkata.gov.in

-आरआरबी मालडा : www.rrbmalda.gov.in

-आरआरबी मुंबई : www.rrbmumbai.gov.in

-आरआरबी मुजफ्फरपुर : www.rrbmuzaffarpur.gov.in

-आरआरबी पटना : www.rrbpatna.gov.in

-आरआरबी रांची : www.rrbranchi.gov.in

-आरआरबी सिकंदराबाद : www.rrbsecunderabad.nic.in

-आरआरबी अहमदाबाद : www.rrbahmedabad.gov.in

-आरआरबी इलाहाबाद : www.rrbald.gov.in

-आरआरबी बेंगलूरु : www.rrbbnc.gov.in

-आरआरबी भोपाल : www.rrbbpl.nic.in

-आरआरबी भुवनेश्वर : www.rrbbbs.gov.in

-आरआरबी बिलासपुर : www.rrbbilaspur.gov.in

-आरआरबी चंडीगढ़ : www.rrbcdg.gov.in

-आरआरबी चेन्नई : www.rrbchennai.gov.in

-आरआरबी गोरखपुर : www.rrbgkp.gov.in/

-आरआरबी सिलिगुड़ी : www.rrbsiliguri.org

-RRB Thiruvananthapuram : www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 64 हजार 371 पदों के लिए अप्लाई किया था। इनमें से 27 हजार 795 पद सहायक लोको पायलट के थे, जबकि 36 हजार 576 तकनीशियनों के विभिन्न पदों के लिए थे। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से गुजरना होगा। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को सिर्फ वजीफा ही दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 35 हजार 400 रुपए दिए जाएंगे।


Source: Education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *